Shimla: मैकेनिक का काम करने वाले 21 वर्षीय युवक ने उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 10:26 PM (IST)

शिमला (संतोष): ठियोग उपमंडल के तहत पुलिस चौकी छैला के तहत यहां पर मोटर मैकेनिक का काम करने वाले 21 वर्षीय यूपी के युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार छैला पुलिस चौकी को सूचना मिली कि शाकल सैंज में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना मिलते ही छैला पुलिस चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर रवाना हुए और पाया कि विकल पुत्र सुरेश निवासी बैसोया दुबे कपुरबा, डाकघर बाधार, तहसील व जिला अमेठी यूपी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है, जो यहां पर मोटर मैकेनिक का काम करता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर देह परिजनों को सौंप दी है और बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।