कुल्लू का युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 04:18 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): उपमंडल रामपुर में एक बार फिर से चिट्टा तस्कर सक्रीय हो गए है। पुलिस ने चिट्टा तस्करी करने के मामले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक को एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप के समीप गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने युवक के पास से 6.16 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचानी 30 वर्षीय करतार सिंह पुत्र दिखरू राम गांव दुराह, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस के हैड कांस्टेबल राजेश कुमार की अगुवाई में पुलिस का एक दल गश्त कर रहा था। इस दौरान रामपुर के एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप के साथ एक युवक गुजर रहा था, पुलिस टीम को देखते ही युवक घबरा गया, और युवक ने दौडऩे का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस की टीम ने भी युवक का पीछा किया और युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक से चिट्टा बरामद किया गया। इससे पूर्व भी पुलिस चिट्टे के साथ कई युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन फिर भी पुलिस चिट्टा तस्करों के हौंसलों में कोई कमी नहीं हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News