Shimla: भालू ने 20 गऊओं को बनाया शिकार, 3 लोगों पर किया हमला

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 06:09 PM (IST)

रामपुर बुशहर (संतोष): उप मंडल रामपुर बुशहर के अंतर्गत शाहधार पंचायत में बीते 3 महीने से भालू के गाय के बाड़ों पर आक्रमण के दौरान लगभग 20 गाय की मृत्यु हुई है। साथ ही 3 व्यक्तियों पर भी भालू के अचानक आमना-सामना होने पर हमले हुए हैं। भालू के हमलों की रोकथाम के लिए वन विभाग द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। रोज रात्रि प्रहर में वन विभाग रामपुर वन मंडल की टीम पंचायत की गश्त कर रही है। वन विभाग रामपुर के उप अरण्यपाल गुरहर्ष सिंह ने कहा कि कैमरा ट्रैप के छायाचित्र से पता चला है कि एक मादा भालू इन हमलों को अंजाम दे रही है। विभाग ने उसे पकड़ने के लिए 3 पिंजरे भी लगाए हैं।

15 नवम्बर को एक पिंजरे में मादा भालू का एक बच्चा आ गया। शिमला से आई विशेषज्ञों की टीम ने उसका जायजा लेकर उसे स्वस्थ पाया और नियमानुसार उस पर आगे कार्रवाई कर दी गई है। मादा भालू अभी भी पकड़ी नहीं गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे विभागीय टीम द्वारा बताई सभी सावधानियां बरतें। अकेले रात को बाहर न निकलें, गाय के बाड़ों के पास अग्नि जला कर रखें और भालू दिखने पर तुरन्त विभागीय टीम को सूचित करें। यह सभी एवं अन्य सावधानियां घर-घर जाकर विभागीय टीम द्वारा बीते दिनों से फैलाई जा रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News