अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों व अधिकारियों में नोक-झोंक

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 01:09 AM (IST)

नगरोटा बगवां: बुधवार को प्रशासन द्वारा नगरोटा बगवां पुराना बस स्टैंड पर दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर नालियों पर किए गए अतिक्रमण को अचानक हटाने के फरमान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर नगर परिषद के जे.ई. राजीव पुरी नगर परिषद के कर्मचारियों व पुलिस प्रभारी एन.डी. थिंड पुलिस टीम के साथ पहुंचे। जब वे दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने लगे तो दुकानदारों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। दुकानदारों का कहना था कि प्रशासन द्वारा पूर्व में उन्हें अतिक्रमण हटाने की कोई भी सूचना नहीं दी गई थी तथा वे प्रशासन की मनमानी नहीं चलने देंगे। इस बीच दुकानदारों की अधिकारियों से कहासुनी भी हो गई। नगर परिषद के जे.ई. राजीव पुरी ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है तथा दुकानदारों ने स्वयं नालियों से अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर परिषद स्वयं अतिक्रमण को हटा देगी। 
PunjabKesari
रविवार तक हटाना होगा नालियों पर किया अतिक्रमण 
इसी बीच दुकानदार नगर परिषद कार्यालय में जाकर कार्यकारी अधिकारी चमन कपूर व नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्णा वालिया से मिले। उन्होंने दुकानदारों को बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार ही नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है तथा दुकानदार खुद अपना सामान हटा लें। उन्होंने दुकानदारों को रविवार तक नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का समय दिया। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर परिषद रविवार को दुकानदारों द्वारा नालियों पर बनाए गए स्लैब को स्वयं उखाड़ देगी तथा सोमवार को दुकानदारों को बाहर सामान नहीं रखने देगी। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को सूचित करने हेतु बाजार में आज ही मुनादी करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सुभाष पार्क के सामने सड़क पर रखी भवन निर्माण सामग्री को भी हटा दिया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News