राम कुमार ने मुकेश अग्निहोत्री पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 06:38 PM (IST)

ऊना (अमित): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा सरकार पर दवाब में बोर्ड-निगमों में पदों की तैनाती के आरोपों पर प्रदेश भाजपा ने हमलावर रुख अपनाया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार ने शाब्दिक हमला करते हुए मुकेश अग्निहोत्री पर ब्लैकमेलिंग कर अपने पिता को एग्रो पैकेजिंग का उपाध्यक्ष बनवाने का आरोप लगाया है। यही नहीं, उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री को बिना संख्या बल ही नेता विपक्ष का पद दिए जाने को भी भाजपा की उदारता बताया।

कांग्रेस राज में मुकेश ने दिया अपराधियों को संरक्षण
उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उद्योग मंत्री रहते हुए हरोली विधानसभा में मुकेश द्वारा हत्या जैसे जघन्य अपराध के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने जयराम सरकार द्वारा अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के जरिए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार किए जाने का दावा किया। उन्होंने अपने इस तर्क के पक्ष में सरकार के अपने अभी तक के कार्यकाल में नशा माफिया के पकड़े जाने के आंकड़े दिए। उन्होंने चर्चित सुमित मौत मामले में मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News