Rally of Himalayas का सोलंगनाला से आगाज, देशभर के 102 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 07:41 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): रैली ऑफ हिमालयाज का वीरवार को सोलंगनाला से विधिवत आगाज हो गया। अतिरिक्त जिलाधीश कुल्लू शिवम प्रताप सिंह ने हरी झंडी देकर इसकी शुरूआत की। यह रौचक रैली हिमालयन एक्सट्रीम एवं मोटर स्पोर्ट्स की ओर से पहली बार करवाई जा रही है। इस रैली में 4 महिला प्रतिभागियों सहित देशभर के 102 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। मुंबई से स्मिता गोंदकर, बैंगलूरू से ऐश्वर्या राय व पुणे से श्रुति भी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं।
शिवम प्रताप सिंह ने देशभर से आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के समय सुरक्षा का भी ध्यान रखने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के खेल समय-समय पर होते रहने चाहिए। इससे जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलता है, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है। प्रशासन का भी प्रयास रहेगा कि हर वर्ष इस तरह के आयोजन हों। उन्होंने आयोजन के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ मोटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी सुरेश राणा को बधाई दी।
आयोजकों ने बताया कि रैली की प्रतियोगिता 8 अक्तूबर को मनाली से हामटा के बीच होगी जबकि 9 अक्तूबर को ग्रांफू से लोसर के बीच होगी। इस रैली को लाहौल-स्पीति डीसी नीरज कुमार हरी झंडी देंगे। 10 अक्तूबर को काजा से कुंजम व लोसर से ग्रांफू के बीच होगी। 10 अक्तूबर शाम को सोलंगनाला में भव्य समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग व लाहौल-स्पीति के डीसी नीरज कुमार मुख्यातिथि होंगे और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे।
रैली ऑफ हिमालयाज का आयोजन कर रहे सुरेश राणा ने बताया कि वह स्वयं 11 बार रेड दा हिमालया रैली के चैम्पियन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी बनना आसान है लेकिन आयोजन करवाना उससे भी बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि वह पहली बार मोटर स्पोर्ट्स रैली का आयोजन कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ख्याल रखा गया है। आपातकालीन सहायता के लिए हैलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि गति के साथ-साथ सावधानी का भी ध्यान रखें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here