रजनी पाटिल ने गठित की 3 सदस्यीय कमेटी, कांग्रेस के बागियों पर लेगी फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 09:56 PM (IST)

शिमला: प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत करने वालों व पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कार्यकर्ताओं का फैसला करने के मकसद से 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी कांग्रेस के बागियों की पार्टी में वापसी को लेकर फैसला लेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य व हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गुरकीरत सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर, विद्या स्टोक्स व जी.एस. बाली को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।

कुलदीप राठौर दे चुके हैं बागियों की वापसी के संकेत

उल्लेखनीय है कि बीते दिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर कुछ बागियों की पार्टी में वापसी के संकेत दे चुके हैं लेकिन इस पर गुरकीरत सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी अंतिम फैसला लेगी। नवम्बर, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रदेश के कुछेक विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के बागियों ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ा और बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में पार्टी से निष्कासित किया गया, ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं की कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में वापसी चाह रही है ताकि लोकसभा चुनाव दोगुनी ताकत से साथ लड़ा जाए और पार्टी को भितरघात से बचाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News