राजेंद्र राणा ने पटलांदर में किया चुनाव प्रचार, पूर्व सैनिकों ने दिया ये भरोसा

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 05:48 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): सुजानपुर के विधायक और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा पटलांदर स्थित अपने आवास पर आज पूर्व सैनिकों और हलके के पूर्व सैन्य अधिकारियों की बैठक में उनका जोश और समर्थन देखकर गद्गद् हो गए। खास बात यह भी रही कि इस बैठक में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस के पूर्व सैनिक विंग के प्रभारी कर्नल अत्री के अलावा सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी के सगे भाई सूबेदार रमेश भी मौजूद रहे और उन्होंने राजेंद्र राणा को समर्थन देने का ऐलान किया। इस बैठक में पूर्व सैनिकों और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने हाथ खड़े करके राजेंद्र राणा को भरोसा दिलाया कि उनके चुनाव प्रचार की कमान अब वे खुद संभालेंगे और उनकी जीत के लिए मोर्चे पर डटेंगे। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और सैन्य परिवारों का उन्हें समर्थन मिलता आया है, जिसके लिए वह पूर्व सैनिकों के ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जांबाज सैनिकों की वजह से ही देश की सरहदें सुरक्षित हैं और पूर्व सैनिक देश और प्रदेश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 
PunjabKesari

राणा ने कहा कि उनकी सर्व कल्याणकारी संस्था ने सबसे पहले सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में कारगिल शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया था और उसके बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सेवारत सैनिकों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के लिए बड़े पैमाने पर जिस तरह समारोह आयोजित किए थे, उसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से इनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों के परिजन हमेशा से बढ़-चढ़कर भूमिका निभाते आए हैं और इस बार भी पूर्व सैनिकों का जोश देखते ही बनता है। इस बैठक में पूर्व सैनिकों ने ऐलान किया कि वे हलके के विभिन्न स्थानों पर राजेंद्र राणा के लिए चुनावी मोर्चा संभालेंगे।

इस बैठक के बाद राजेंद्र राणा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार करते हुए दर्जनों सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जिस तरह महिला शक्ति, युवा शक्ति, बुजुर्गों और समाज के हर वर्गों के लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है, वह अभूतपूर्व है। राजेंद्र राणा ने महंगाई, बेरोजगारी से लेकर कर्मचारियों से अन्याय के मुद्दे पर भाजपा को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के 10 दिन के भीतर कर्मचारियों को ओल्ड पैंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News