पूंजीपतियों का कर्ज माफ करना देश से राजनीतिक धोखा : राजेंद्र राणा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 11:04 PM (IST)

हमीरपुर: प्रचंड बहुमत लेने के बाद देश में सत्ता पक्ष ने जो मनमानी का दौर शुरू किया है, मनमानी की इस अति से देश की सामाजिक सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने प्रैस बयान में कही। उन्होंने कहा कि गरीब गांव व किसान की वकालत करके जनादेश ठगने वाली भाजपा ने अपने बीते कार्यकाल में 5.50 लाख करोड़ का कर्जा चंद पूंजीपतियों का माफ  किया है, जोकि देश के आम आदमी के साथ राजनीतिक धोखा है और अब देश के हर सरकारी उपक्रम को फरोख्त करने की साजिश की शुरूआत की गई है। इसी साजिश के चलते देश के बड़े सरकारी उपक्रमों एल.आई.सी., कोल इंडिया, बी.एस.एन.एल., एयर इंडिया, जैट एयरवेज व रेल आदि कई  सरकारी संस्थानों को चुनावों में हुई डील के कारण फिर चंद कार्पोरेट घरानों को अवांछित लाभ देने के लिए बेचने की तैयारी है।

सड़क पर आ जाएंगे नौकरी कर रहे लाखों लोग

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वर्षों से सरकारी उपक्रमों में नौकरी कर रहे लाखों लोग सड़क पर आ जाएंगे, जोकि देश की सोशल सिक्योरिटी के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा। राणा ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य ही है कि देश हित की वकालत करके सत्ता हासिल करने वाले चंद पूंजीपतियों की वकालत में देश को बेचने पर आमादा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News