चुनावों के समय दी गई गारंटियों से भाग रही कांग्रेस सरकार : राजीव बिंदल
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 08:12 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि चुनावों में समय दी गई गारंटियों से कांग्रेस सरकार दूर भाग रही है। सरकार का 8 माह का कार्यकाल हो चुका है लेकिन राज्य की 22 लाख महिलाएं 1500 रुपए प्रति माह का इंतजार कर रही हैं। किसान दूध व गोबर खरीद के लिए पॉलिसी का इंतजार कर रहा है। कांग्रेस नेताओं ने 100 रुपए प्रति लीटर दूध खरीदने की गारंटी दी है। इसके अलावा राज्य के बेरोजगार युवा एक लाख रोजगार का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इन सब मुद्दों पर प्रदेश सरकार चुप है। वह इसका जवाब नहीं दे रही है। चुनावों के समय कांग्रेस ने 5 लाख नौकरियों की गारंटी दी थी, यानि एक साल में एक लाख नौकरियां मिलनी हैं लेकिन एक साल पूरा होने को है तथा एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिली है। रोजगार देना तो दूर सरकार पहले से ही नौकरी पर लगे लोगों को बाहर का रास्ता दिखा रही है, साथ ही कई विभागों में आऊटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। भाजपा सीधा-सीधा सरकार से जानना चाहती है कि वह गारंटियां क्यों नहीं पूरा कर रही है और जनता को क्यों बरगलाया जा रहा है?
क्यों बंद किए 1000 संस्थान, जवाब दे सरकार
डाॅ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूर्व की जयराम सरकार द्वारा खोले गए 1000 संस्थान बंद किए। आज 8 महीने हो गए हैं लेकिन सरकार ने आज तक इस बात का जवाब नहीं दिया कि ये संस्थान क्यों बंद किए गए। जो चिकित्सा संस्थान चल रहे थे तथा वहां पर डाक्टर भी थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने इन्हें बंद कर दिया है। क्रियाशील तहसीलें, उपतहसीलें, पटवार सर्कल, एसडीएम के दफ्तर भी बंद कर दिए हैं। प्रदेश की जनता यह पूछ रही है कि ये संस्थान बंद क्यों किए? यह तो कांग्रेस सरकार की 10 गारंटियों का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कहा कि जो गारंटी नहीं दी वह तो पूरी की लेकिन जो गारंटी दी है उसको पूरा न करके अलग-अलग मुद्दों की तरफ ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here