Kangra: मणिमहेश सेवा दल ने बेसहारा पशुओं के साथ मनाया लोहड़ी पर्व

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 10:36 PM (IST)

राजा का तालाब (योगेश): श्री मणिमहेश सेवा दल लव-ज्वाली, राजा का तालाब, रैहन, नागाबाड़ी, धमेटा, भरमाड़, मैरा की संयुक्त टीम ने खब्बल हार में स्थित गौशाला में मंगलवार को लोहड़ी का त्यौहार बेसहारा पशुओं के साथ मनाया। इस दौरान टीम ने लगभग 250 कनाल क्षेत्र में फैली गौशाला के खुले मैदान में पशुओं के बीच में लोहड़ी के त्यौहार को मनाकर लोगों को संदेश दिया कि जानवर भी प्यार के भूखे हैं। इन्हें प्यार दिया जाए तो यह अपने चाहने वालों को भी उसी तरह प्यार देते हैं। जैसे इन्हें कोई अनजान अपना समझकर प्यार देता है।

लोहड़ी का त्यौहार मनाते समय गौशाला के खुले मैदान में जैसे ही आग का बड़ा अलाव जलाया गया और टीम लोहड़ी का पर्व मना रही थी। उसी समय बेसहारा छोड़े गए जानवरों का आश्रय बनी खब्बल हार गौशाला में रखे पशु भी अपने शैड से बाहर आ गए। कुछ पशु आग के पास खड़े हो गए। जैसे कह रहे हों कि हमें भी त्यौहार मनाना है। श्री मणिमहेश सेवादल के चेयरपर्सन और गौशाला संचालन में अपनी विशेष भूमिका निभा रहे राम नाथ शर्मा, सदस्य पवन जट्ट, जिम्मी ने बताया कि सभी लोग लोहड़ी का पर्व अपने परिवारों के साथ उत्साह पूर्वक मना रहे हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए टीम ने संयुक्त रूप से फैसला लिया कि बेसहारा पशुओं का सहारा बन चुकी श्री मणिमहेश सेवा दल की टीम के तो भी यह पशु अब परिवार के ही सदस्य बन चुके हैं तो क्यों न लोहड़ी का पर्व इनके साथ मनाया जाए। टीम ने बताया कि लोहड़ी का त्यौहार गौशाला में रह रहे लगभग 250 पशुओं के साथ इस तरह मनाने का विशेष सौभाग्य आज उन्हें मिला है। और आशा करते हैं कि आगे भी यह सफर यूं ही चलता रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News