डडौर वार्ड को पंचायत बनाने की उठी मांग, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 04:40 PM (IST)

नेरचौक (हरीश): नगर परिषद नेरचौक के वार्ड नंबर-10 का एक प्रतिनिधिमंडल पार्षद आलम राम की अध्यक्षता में एसडीएम बल्ह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा, जिसमें कहा गया कि सभी डडौर निवासी नगर परिषद से बाहर होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह नगर परिषद के 5 वार्डों को बाहर किया गया, उसी प्रकार डडौर वार्ड को भी ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाए क्योंकि डडौर में सब लोग किसान हैं और हम सब खेती-बाड़ी करते हैं।

उन्होंने बताया कि जो सुविधा किसानों को ग्राम पंचायत में मिलती है वह नगर परिषद में नहीं मिलती इसलिए हम समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत में रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधायक बल्ह के माध्यम से भी गत दिनों मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार को आगाह किया है कि अगर डडौर वार्ड को नगर परिषद से बाहर नहीं किया तो समस्त ग्रामवासी आने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News