नयनादेवी में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, पहाड़ियों पर छाई धुंध

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 05:28 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): बिलासपुर जिले के विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में भी सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हुई जबकि पहाड़ों पर धुंध छा गई और आसपास की सभी पहाड़ियां बादलों से ढक गईं। धुंध और बरसात से ऐसा लगा मानों मानसून ने दस्तक दे दी है तथा बरसात और धुंध के कारण इस गर्मी में मौसम भी सुहावना हो गया है। बरसात इतनी तेज थी कि खेल के मैदानों व सड़कों में जलभराव भी शुरू हो गया है।

विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में बरसात शुरू होते ही पहाड़ियों पर धुंध छा जाती है, जिस कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है और श्रद्धालु इसी ठंडे मौसम का आनंद उठाने के लिए इन दिनों मां के दरबार में पहुंचते हैं लेकिन इस बार कोरोना के चलते मां के दरबार के बाजार सूने पड़े हैं। स्थानीय निवासी सुशील, उमेश कुमार व संजीव कुमार का कहना है कि इस बार लगता है कि मानसून ने पहले दस्तक दे दी है। धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण गाडिय़ां चलाने में स्थानीय लोगों को दिक्कत हुई। वहीं बारिश के कारण स्थानीय लोगों को गर्मी के इस मौसम से राहत मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News