राहत के साथ आफत बनकर आई बारिश, छतें उड़ीं, घरों में घुसा पानी (Watch Pics)

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 09:00 PM (IST)

ऊना(विशाल): शुक्रवार शाम के समय ऊना में हुई मूसलाधार बारिश जहां भयंकर गर्मी खत्म करने के लिए राहत बनकर आई, वहीं लोगों के लिए यह आफत भी बन गई।
PunjabKesari
कई घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया और खेत व रास्ते पानी से लबरेज हो गए।
PunjabKesari

जिला मुख्यालय के साथ सटे गांव रामपुर बेला के कई घरों में पानी घुस गया तो वहीं तूफान चलने से कई घरों व दुकानों का सामान और छतें भी उड़ गईं।
PunjabKesari

तूफान के चलते टीन की छतों की चादरें उड़ कर दूर जा गिरीं थीं। बारिश के बीच लोग अपने घरों का सामान समेटते नजर आए।
PunjabKesari

गौरतलब है कि अब तक ऊना भयंकर गर्मी की चपेट में था और पारा नीचे आने का नाम नहीं ले रहा था लेकिन शाम के समय हुई तेज बारिश के बीच पारा नीचे आया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। इससे पहले तक शुक्रवार को ऊना का पारा 42 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम पारा 26.8 डिग्री सैल्सियस रहा।
PunjabKesari
बारिश के चलते सड़कें व गलियां पूरी तरह से बारिश के पानी से लबरेज हो गईं। इस दौरान कई इलाकों की बिजली चली गई। काफी देर तक हुई बारिश का ऊना के लोगों ने काफी आनंद उठाया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News