हिमाचल में चौथे दिन भी बारिश दौरा जारी, 7 मई तक यैलो अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 11:59 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में लगातार चौथे दिन भी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम सुहावना हो गया है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से निजात मिली। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में बारिश व बर्फबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि 10 मई तक राज्य में मौसम के मिजाज खराब रहेंगे। 7 मई तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली

वहीं मैदानी भागों में बादलों के बरसने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा व मंडी जिलों में बाद दोपहर तेज बौछारें पड़ीं। हालांकि बेमौसमी बारिश की वजह से इन इलाकों में गेहूं की कटाई का कार्य प्रभावित हुआ है। इसी तरह शिमला और कुल्लू जिलों के ऊपरी भागों में हुई ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुक्सान पहुंचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News