Kangra: इंदौरा के घोड़न वीट में अवैध खैर कटान की जांच शुरू, पहले ही दिन 8 पेड़ों के काटे जाने की पुष्टि
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 10:18 PM (IST)
रैहन (दुर्गेश कटोच): डीएफओ नूरपुर के आदेश पर आज वन विभाग की एक टीम ने इंदौरा रेंज के मंगवाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले घोड़न विट में अवैध खैर कटान की जांच शुरू की। विभाग द्वारा यह कार्रवाई अब तक दर्ज दो से तीन एफआईआर की सच्चाई की पुष्टि के लिए की जा रही है। डीएफओ नूरपुर ने बताया कि जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दर्ज किए गए पेड़ों की संख्या वास्तविक है या कहीं अधिक पेड़ तो नहीं काटे गए। इस जांच का नेतृत्व रेंज ऑफ़िसर रे सतपाल थिंड कर रहे हैं। ओर जांच के दौरान फतेहपुर ब्लॉक अधिकारी ब्रह्म सिंह मंगवाल ब्लॉक अधिकारी रणधीर, घोड़न विट के गार्ड विक्रम, तथा धंतोल विट के गार्ड आँचल और अन्य वन मित्र शामिल रहे।
टीम ने जांच के पहले ही दिन यूपी-91 के कम्पार्टमेंट नंबर 2 में 8 खैर के पेड़ों के काटे जाने की पुष्टि की है। रेंज ऑफ़िसर रे सतपाल थिंड ने बताया कि जब इस विषय पर घोड़न विट के गार्ड से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में 24 जुलाई 2025 को गंगथ पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है और आगे भी जारी रहेगी।

