प्री-बोर्ड परीक्षाओं से पहले 10वीं और 12वीं कक्षा में होगी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 05:35 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): बोर्ड रिजल्ट में सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा के साथ प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता भी करवा रहा है। प्री-बोर्ड परीक्षा से पहले इन कक्षाओं के छात्रों के लिए यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी। जिला व ब्लॉक स्तर पर तो यह प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता करवा ली गई है। अब राज्य स्तर पर विभाग प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता करवाने की तैयारियां कर रहा है। हालांकि अभी एसएसए ने इसकी तारीख तय नहीं की है लेकिन नवम्बर माह के अंत तक यह प्रतियोगिता करवा ली जाएगी। इसमें दोनों कक्षाओं की लगभग 7 टीमें भाग लेंगी। इसमें 3 से 4 राऊंड होंगे और हर राऊंड के छात्रों को अंक मिलेंगे। इस दौरान जो टीम चारों राऊंड पार करेगी, वह टीम इसमें विजेता होगी। बता दें कि एसएसए इन दिनों इस प्रतियोगिता के लिए प्रश्नोत्तरी बनाने में जुटा है।

स्कूलों ने 31 अक्तूबर तक क्विज कम्पीटीशन के 3 राऊंड किए पूरे

विभाग के निर्देशों के मुताबिक स्कूलों ने 31 अक्तूबर तक क्विज कंपीटीशन के 3 राऊंड पूरे कर लिए हैं। इस दौरान स्कूलों में साइंस, आट्र्स व कॉमर्स स्ट्रीम के सभी विषयों में क्विज कम्पीटीशन करवाए गए। छात्रों में लर्निंग स्किल बढ़ाने के लिए विभाग ने स्कूलों में यह प्रतियोगिता करवाई है। विभाग का मानना है कि इससे छात्रों में कम्पीटीशन बढ़ेगा और वे बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। इस दौरान स्कूलोंं में जो छात्र इस क्विज कम्पीटीशन में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करेगा, उसको राज्य स्तर पर होने वाले क्विज कम्पीटीशन में भाग लेने का मौका मिलेगा। गौर हो कि एमएचआरडी स्कूलों में इस तरह के होने वाले क्विज कम्पीटीशन के लिए बजट जारी करेगा। इस बार एमएचआरडी ने इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News