Good News: पहाड़ों की रानी शिमला के इस रेलवे स्टेशन का होगा सौन्दर्यकरण

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2017 - 05:41 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): शिमला की खूबसूरती को देखने के लिए ट्रेन बहुत अहम भूमिका निभाता है क्योंकि इसी में सैलानी बैठ कर शिमला की खूबसूरती नजारों का लुत्फ उठाते हैं। क्या आप जानते है रोजाना हजारों पर्यटक प्रकृति सुन्दरता को देखने के लिए शिमला जाते हैं। यहां पर सैलानियों की पहली पसंद है 113 साल पुराना ऐतिहासिक कालका-शिमला हेरीटेज ट्रैक है जो पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है। अब शिमला रेलवे ट्रैक पर कोच और व्हील की संख्या को बढ़ाया जाएगा।


मनाली लेह रेल लाइन पर विचार करने की भी बात
इन स्टेशनों की सूचि में शिमला रेलवे स्टेशन की अपनी ही भूमिका और अस्तित्व है।  भारतीय रेल के जीएम आरके कुलश्रेष्ट ने सुबह शिमला के ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का दौरा किया और 1903 में बने हुए इस रेलवे स्टेशन को विकसित करने की बात कही है। जीएम आरके कुलश्रेष्ट ने कहा कि शिमला स्टेशन को बेहतर करने के लिए जो भी मांग हैं उसे पूरा किया जाएगा। इसके इलावा बिलासपुर भानुपाली के रेल मार्ग को बिछाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। मनाली लेह रेल लाइन पर विचार करने की भी बात कही। इसके इलावा चंडीगढ़ बद्दी रेल लाइन जो हिमाचल के प्रमुख इंडस्ट्रियल एरिया को देश से जोड़े जाने की मांग पर भी विचार किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News