Kangra: धर्मशाला स्टेडियम में कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने किया अभ्यास
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 07:26 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के शुरू हो रहे सीजन की तैयारियों के लिए वीरवार को धर्मशाला स्टेडियम में पहुंची। टीम के खिलाड़ियों ने टीम के कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में स्टेडियम में बैटिंग व बॉलिंग की प्रैक्टिस की। अभ्यास सत्र दोपहर 12 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चला। इस दौरान पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल, प्रभसिमरन व शशांक शर्मा भी अभ्यास करते हुए नजर आए।
बता दें कि एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला पंजाब किंग्स का होम ग्राऊंड है, ऐसे में कोच रिकी पोंटिंग अपनी टीम को लेकर धर्मशाला प्रैक्टिस के लिए पहुंचे हैं। इससे पहले भी 2 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाड़ी अभ्यास के लिए धर्मशाला के एचपीसीए मैदान में आए थे, लेकिन उस समय बिना कोच के टीम के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंचे थे। इस बार यह टीम कोच के साथ यहां आई है तथा यहां पर अब आईपीएल की तैयारियों के लिए खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here