जनता की जीत, कोरोना के चलते मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थगित

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 11:56 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 3000 के करीब पहुंच गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। पंजाब केसरी टीवी ने भी इस मामले को उठाया था। इसके बाद मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। पंजाब केसरी टीवी ने मामले को उठाते हुए कहा था कि प्रदेश में जहां कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं, मंदिरों में लंगर बंद कर दिए गए हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में आने वाली भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है। मुख्यमंत्री ने 15 जनवरी तक सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। दरअसल प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के 10 जनवरी को मुख्यमंत्री का सुलह विधानसभा क्षेत्र का दौरा प्रस्तावित था, इसके बाद बड़सर विधानसभा क्षेत्र, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र व नादौन विधानसभा क्षेत्र का 11 व 12 जनवरी को कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। अब इन विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित कार्यक्रम पुर्ननिर्धारित किए जाएंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के विधानसभा क्षेत्र सुलह के दौरे पर जाना था। दौरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सरकार ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम फिलहाल के लिए टाल दिए हैं। स्थिति सामान्य होने पर दोबारा से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तय किए जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News