हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 3.2 तीव्रता का भूकम्प

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 10:18 AM (IST)

शिमला, सात जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सोमवार देर रात 3.2 की तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

शिमला मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा, ‘‘ देर रात करीब एक बजकर तीन मिनट पर 3.2 की तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प का केन्द्र किन्नौर के पूर्वोत्तर में था।’’
उन्होंने बताया कि भूकम्प सात किलोमीटर की गहराई में आया और इसके झटके जिलेभर में महसूस किए गए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News