Kangra: प्रदेश पुलिस में सेवाएं देंगे 3 नए पुलिस उपनिरीक्षक

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 10:34 PM (IST)

डरोह (अजय): पीटीसी डरोह में सोमवार को पुलिस उपनिरीक्षकों के 11वें दस्ते की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में सैंट्रल रेंज मंडी के पुलिस उप महानिरीक्षक राहुल नाथ ने परिविक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षकों के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। परेड में 2 पुलिस उपनिरीक्षकों सहित ड्रिल कोर्स के 44 जवान शामिल रहे। पीटीसी के पुलिस अधीक्षक शमशेर सिंह ने दोनों प्रोबेशनर पुलिस उपनिरीक्षकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, साथ ही प्रशिक्षण के दौरान सभी गतिविधियों पर विस्तार से मुख्यातिथि व जन समूह को अवगत करवाया।

मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में पास आऊट होने वाले नव दीक्षित पुलिस उपनिरीक्षकों व उनके अभिभावकों को पुलिस परिवार में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कानून एवं वर्दी जनता की सेवा करने, पीड़ित एवं निर्बल का सहारा बनने एवं उनके अधिकारों की रक्षा करने का साधन है। दीक्षांत परेड समारोह में पास आऊट पुलिस उपनिरीक्षकों के अभिभावक व पीटीसी के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

बिलासपुर के हरबिंदर का सपना हुआ साकार
डरोह में आयोजित हुई पासिंग आऊट परेड में शामिल बिलासपुर निवासी हरबिंदर सिंह ने करीब 22 वर्ष तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी हैं और हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। बीते वर्ष पुलिस उपनिरीक्षक चयनित होने के बाद आज पीटीसी डरोह में पास आऊट हुए हैं। हरबिंदर ने बताया कि यह उनका सपना था कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद प्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं देंगे और आज उनका यह सपना पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास रहेगा कि मैं समाज व विभाग के लिए महत्वपूर्ण सेवाएं निष्पादित कर सकूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News