हिमाचल में पीटीए, पैट और पैरा शिक्षक हुए Regular, Notification जारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 04:37 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में पीटीए, पैट और पैरा शिक्षकों के नियमितीकरण की अधिूसचना जारी हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में 6799 पीटीए, 3294 पैट और 97 पैरा शिक्षक हैं। पैट शिक्षकों को मिल रहा अधिक वेतन कम नहीं होगा तथा उसे आगामी वेतन वृद्धि और डीए में एडजस्ट किया जाएगा। अनुबंध पर नियुक्त पीटीए सहित लैफ्ट आऊट पीटीए भी नियमित होंगे। वहीं पीटीए, पैट और पैरा शिक्षकों को बैक डेट से लाभ नहीं मिलेंगे।

बता दें कि साढ़े 10 हजार शिक्षकों को बीते माह ही मंत्रिमंडल ने नियमित करने का फैसला लिया था। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सरकार ने इन्हें नियमित कर दिया है। शिक्षा सचिव ने नियमितीकरण के आदेश जारी करने के लिए उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News