कृषि कानून के विरोध में एसडीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 05:20 PM (IST)

धर्मपुर : हिमाचल किसान सभा धर्मपुर खंड कमेटी ने मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में पिछले दस दिनों से दिल्ली में किसानों द्धारा किए जा रहे विरोध के समर्थन में धर्मपुर में प्रदर्शन किया गया और इन काले कानूनों को वापस करने की मांग की है। जिसके तहत किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने धर्मपुर बाजार में रैली निकाली और मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रधानमंत्री को मांग पत्र भी भेजा गया। इसका नेतृत्व करते हुए जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह कि केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियों और बड़ी निजी कम्पनियों के हवाले करने के लिए तीन किसान विरोधी कानून संसद में अपने संख्या बल के आधार पर पारित कर दिए हैं। जिसका देश भर के किसान विरोध कर रहे हैं और 10 दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। लेकिन इस आंदोलन को कुचलने के लिए हरियाणा व केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए तानाशाही वाले तौर तरीकों का इस्तेमाल किया। जिसका देश भर में जोरदार विरोध हुआ और किसानों की मांगों के समर्थन में सभी राज्यों में प्रतिदिन प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके दबाव में अब सरकार को किसानों के साथ वार्ता के लिए मजबूर होना पड़ा है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। देश भर के सैंकड़ों किसान संगठनों के सयुंक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज मोदी और देश के दो बड़े कारपोरेट घरानों के मुखिया अंबानी और अडानी के पुतले दहन का आह्वान किया था जिसके तहत धर्मपुर में भी प्रदर्शन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News