बेटी की मौत पर मायका पक्ष ने भराड़ी पुलिस थाने के बाहर किया प्रदर्शन, इंसाफ की लगाई गुहार
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 10:53 PM (IST)
भराड़ी (राकेश): घंडालवीं में नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में रविवार को मायका पक्ष ने पुलिस थाना भराड़ी में प्रदर्शन किया और बेटी को इंसाफ देने की मांग उठाते हुए नारेबाजी। मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर उनकी बेटी को मानसिक और शाराीरिक रूप प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल वाले उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे, जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया है। वहीं मृतका की मां भी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाती रही। उसने कहा कि उन्हें शक है कि हमारी लड़की ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। उसको जल्द इंसाफ मिलना चाहिए। पुलिस कर्मियों द्वारा काफी समय तक समझाने के बाद भी जब मायके पक्ष के लोग नहीं माने तो प्रधान लैहड़ी सरेल पंचायत सरला ने और डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने परिजनों को समझाया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और उचित करवाई की जाएगी।
पुलिस की मौजूदगी में किया शव का अंतिम संस्कार
बता दें कि पुलिस थाना भराड़ी के तहत शनिवार को 21 वर्षीय विवाहिता मनु कुमारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ली थी। रविवार को बिलासपुर में मृतका का पोस्टमार्टम किया गया और परिजनों को शव सौंपा गया। दोपहर बाद महिला का शव घंडालवीं पहुंचा। शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय भी मायके पक्ष द्वारा काफी हो-हल्ला किया गया। मायका पक्ष के लोग बेटी के शव को ससुराल के आंगन में जलाने के लिए अड़े रहे तथा शव के आगे ले जाई जाने वाली हांडी को भी तोड़ दिया, जिस कारण परिजनों को शव हाथों में ही उठाना पड़ा। उन्होंने तनावपूर्ण स्थिति होने के कारण पुलिस की देखरेख में महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
क्या बोले डीएसपी घुमारवीं
डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि भराड़ी पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 में मामला दर्ज किया है। मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी और जो भी मामले में आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here