कोरोना से बचाव को सरकार ने उठाया बड़ा कदम, हिमाचल के मंदिरों में नहीं होगा ये काम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 04:08 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके चलते सरकार ने प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में होने वाले किसी भी तरह के कार्यक्रमों पर आगामी आदेश आने तक रोक लगा दी है। वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं पर भी पूरी नजर रखी जाएगी। यहीं नहीं, प्रदेश में स्थापित उचित मूल्य की सभी दुकानों पर बायोमीट्रिक सिस्टम भी बंद कर दिया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि लोगों को कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने को पूरी तरह तैयार हैं। बता दें कि हिमाचल के विश्व विख्यात शक्तिपीठों पर भारी संख्या में स्थानीय व बाहरी राज्यों व विदेशों से श्रद्धालु आते हैं। इसी के चलते सरकार को ऐसा निर्णय लेना पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News