चम्बा कालेज में 11 वें दिन जारी रही प्रोफैसर की भूख हड़ताल

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 04:30 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): चम्बा कालेज में मांगों को लेकर प्रोफैसरों की भूख हड़ताल सोमवार को ११वें दिन भी जारी रही। कालेज में सातवां वेतन आयोग लागू करने, एम.फिल और पी.एच.डी की इंक्रीमेंट को बहाल करना, कांटेक्ट पीरियड को रैगुलर सर्विस बेनिफिटस में शामिल करना, प्रिंसिपल की डी.पी.सी करवाना, महाविद्यालय में प्रोफैसर के पद का सृजन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मांगों के बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

इसके अलावा न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी कालेज में भूख हड़ताल को तुड़वाने के लिए पहुंचा है।  यू.जी.सी. पे स्केल को लेकर चल रहे विरोध प्रर्दशन के ११वें दिन राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ की स्थानीय  इकाई सचिव प्रोफैसर मोहिंद्र सलारिया ने कहा कि अगर सरकार जल्द मांगो को पूरी नहीं करती तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। चम्बा के अलावा राजकीय महाविद्यालय तेलका में प्रो. राजेश, प्रोफैसर केवल एवं प्रोफैसर सुरेंद्र, प्रो. शिल्पा, राजकीय महाविद्यालय सिहुंता से डा. हाकम, प्रोफैसर सुरेंद्र. प्रो. धर्मिद्र एवं डा. प्रियअभिषेक शर्मा ,जबकि राजकीय महाविद्यालय लिल्ह कोठी ने प्रोफैसर प्रशांत रमन रवि , डा. शैली एवं डा. मनोज और राजकीय महाविद्यालय सलूणी में प्रो. दिनेश एवं प्रो. पिंकी ने गेट क्रमिक भूख हड़ताल की गई।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News