Shimla: प्रो. प्रीति सक्सेना बनी हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की नई कुलपति
punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 11:26 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): प्रो. (डॉ.) प्रीति सक्सेना को एचपीएनएलयू शिमला का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो. सक्सेना ने बुधवार को एचपीएनएलयू के कुलपति का कार्यभार भी संभाल लिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) निष्ठा जसवाल का स्थान लिया है। प्रो. सक्सेना ने रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली से कानून की डिग्री और कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से कानून में पीएचडी की है। कानूनी शिक्षा में उनके व्यापक अनुभव में बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर विश्वविद्यालय लखनऊ में उल्लेखनीय पद शामिल हैं, जहां वे 2013 से मानवाधिकार विभाग में प्रोफैसर और पोस्ट ग्रैजुएट लीगल स्टडीज सैंटर की निदेशक रही हैं।
वह स्कूल फॉर लीगल स्टडीज बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में वर्ष 2012 से 2015 तक डीन रही हैं। वह बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर विश्वविद्यालय के मानवाधिकार विभाग में वर्ष 2006 से 2019 तक प्रमुख रही हैं। अपने पूरे शैक्षणिक जीवन के दौरान प्रो. सक्सेना ने 140 से अधिक छात्रों के एलएलएम शोध प्रबंधों की देख-रेख करते हुए छात्र सफलता और शोध उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here