PO Cell ने UP से दबोचा भगौड़ा, जानिए किस मामले में था फरार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 11:52 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी पुलिस के पीओ सैल टीम ने सदर थाना में दर्ज चरस तस्करी के मामले में भगौड़े चल रहे एक अपराधीको उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया है। आरोपी सुमित पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी गांव शमला डाकघर गबाना तहसील और जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश पर वर्ष 2010 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में चरस तस्करी का मामला सदर थाना मंडी के अंतर्गत दर्ज हुआ था। यह मामला सत्र एवं विशेष न्यायालय मंडी-3 के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैरहाजिर रहता था। इस पर न्यायालय ने आरोपी को 31 अगस्त, 2015 को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था।

पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था। वहीं पीओ सैल टीम मंडी एचएचसी मोहिंदर सैनी और रवि कुमार तथा कांस्टेबल विवेक भंगालिया को आरोपी की लाल टीडी पावर हाऊस गेट अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मौजूद होने की सूचना मिली, जिस पर पीओसैल टीम ने उसे वहां जाकर दबोच लिया। पीओ सैल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी सुमित को सदर पुलिस थाना के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ  नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News