Solan: पुलिस ने शिमला से दबाेचा उद्घोषित अपराधी, इन 3 मामलों में चल रहा था फरार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 01:33 PM (IST)

अर्की (सुरेंद्र): अर्की पुलिस थाना की टीम ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त उद्घोषित अपराधी चाेरी के 3 मामलाें में वांछित था और लंबे समय से कानून से बचने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश (26) निवासी ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे शिमला के ठियोग क्षेत्र से दबोचा है।

जानकारी के अनुसार गणेश के खिलाफ अर्की पुलिस थाना में चोरी के एक मामले में मुकद्दमा दर्ज है। अदालत द्वारा बार-बार सम्मन जारी करने बावजूद वह पेशी से गैर-हाजिर रह रहा था, जिसके चलते अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए आराेप लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर उसे ठियोग से गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले की जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ दाड़लाघाट थाना में भी चोरी के 2 अन्य मामलों में मुकद्दमे दर्ज हैं। इन दोनों मामलों में भी अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर रखा है। पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज आपराधिक मामलों की गहनता से जांच की जा रही है, साथ ही उसके आपराधिक रिकॉर्ड की पूरी पड़ताल की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वह अन्य मामलों में भी संलिप्त तो नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News