कुल्लू पुलिस ने चंडीगढ़ से दबोचे 2 उद्घोषित अपराधी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 07:00 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): जिला कुल्लू पुलिस का पीओ सैल उद्घाोषित अपराधियों की धर पकड़ में जुटा हुआ है। सोमवार को कुल्लू पुलिस ने चड़ीगढ़ से 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पहला मामला वर्ष 2010 में दर्ज हुआ था। इसमें आरोपित पर अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज था। इसके बाद व्यक्ति फरार चल रहा था। 31 जुलाई को कुल्लू न्यायालय द्वारा उसे उद्घोषति अपराधी घोषित करार दिया गया था। सोमवार को पुलिस ने सुनयोजित तरीके से शातिर को पीजीआई चंडीगढ़ की पार्किंग से गिरफ्तार किया है। 60 वर्षीय राजेश जोशी रामशिला अखाड़ा बाजार का रहने वाला है।
PunjabKesari, SP Kullu Image

एनडीपीएस मामले में हमीरपुर निवासी गिरफ्तार

वहीं दूसरे मामले में एक व्यक्ति पर एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2015 में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से वह न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। 31 जुलाई को स्पैशल जज कुल्लू की अदालन ने उसे उद्घाोषित अपराधी करार दिया। इसके बाद पुलिस ने छानबीन की और सोमवार को उसे चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया। 33 वर्षीय संजीव कुमार कनखरी हमीरपुर का निवासी है। पुलिस ने दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

डेढ़ माह के अंदर 13 उदघोषित अपराधी पकड़े

एसपी कुल्लू ने बताया है कि पीओ सेल कुल्लू ने पिछले डेढ़ माह में 13 उदघोषित अपराधियों को पकड़ा है। उन्होंने कहा कि एक सितंबर 2020 में एक बार फिर पीओ सेल को एक्टिवेट किया और इस सेल ने बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कल दो उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसमें एक 2010 के केस में था और दूसरा 2015 के केस में शामिल था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News