टांडा मेडिकल कॉलेज में ओपीडी के बाद प्राइवेट वार्ड भी शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 09:11 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): कोविड-19 के चलते डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में प्राइवेट व अन्य विभागों के वार्डों को सरकार के आदेशों के उपरांत बंद कर दिया गया था, जिन्हें अब रोगियों की सुविधा के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि मार्च के अंतिम माह में कोरोना संक्रमित रोगियों के चलते टांडा में ओपीडी के साथ ही रोगियों के उपचार को भी रोक दिया गया था लेकिन अब धीरे-धीरे सभी व्यवस्थाओं को पुरानी तर्ज पर शुरू किया जा रहा है। इसी प्रकार रोगियों की सुविधा को मद्देनजर सभी विभागों की ओपीडी आरंभ कर दी गई है।

इसी के चलते प्राइवेट वॉर्ड जोकि कई माह से बंद पड़ा था, जिससे ऐसे रोगी जिन्हें प्राइवेट वॉर्ड में निजी कमरे चाहिए होते थे, उनकी मांग को देखते हुए इसे भी आरंभ कर दिया गया है। इसकी जानकारी टांडा के चिकित्सक अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि अब सरकार के आदेशों का पालन करते हुए ओपीडी व प्राइवेट वार्ड को खोल दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News