निजी वाहन मालिक यात्रियों से वसूल रहे मनमाना किराया

Tuesday, Oct 02, 2018 - 03:32 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): चम्बा-भरमौर मार्ग के कहीं भी कभी भी खराब होने के कारण भरमौर तक बसें न पहुंचने का खमियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता है जो किसी भी स्थान पर रास्ता बंद होने की सूरत में निजी वाहनों में भरमौर पहुंचते हैं। इन यात्रियों से निजी वाहन मालिक मनमाना किराया वसूलते हैं। 14 कि.मी. के सफर के लिए यात्रियों को 30 से लेकर 50 रुपए किराया देना पड़ रहा है। इस बार तो बग्गा से भरमौर तक व भरमौर से बग्गा तक लोगों को इस मनमाने किराए की मार झेलनी पड़ रही है। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में इन वाहन मालिकों पर नजर रखी जाए ताकि वे मजबूर लोगों से मनमाना किराया न ले सकें। 

लोगों का कहना है कि वैसे भी भरमौर जनजातीय उपमंडल में निजी वाहन धड़ल्ले से टैक्सी के रूप में सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ऐसे में सरकारी खजाने को चूना लग रहा है। संपर्क मार्गों पर तो ये लोग बिना टैक्सी नंबरों के लोगों से मनमाना किराया वसूलते ही हैं, वहीं चम्बा-भरमौर व होली मार्ग पर भी यही क्रम जारी है। मोहिंद्र सिंह, कमलेश, राकेश, मदन, विनोद, ओम प्रकाश व मान सिंह का कहना है कि जो मार्ग यहां बस योग्य बन गए हैं वहां अगर बसें चला दी जाएं तो इन मनमर्जी वाले वाहन मालिकों के मनमाने रवैये पर लगाम लगाई जा सकती है जो सवारियों से खचाखच वाहनों को भरकर लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डालते हैं। लोगों ने पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Ekta

Related News

Hamirpur: सड़क पर बेसहारा जानवर को बचाते समय निजी वाहन करीब 100 फुट खाई में गिरा

Kangra: सदरपुर में निजी पार्किंग से जीप चोरी, पुलिस ने 2 घंटे में पकड़ा वाहन चोर

Kangra: किराए के कमरे में मृत मिला व्यक्ति, जांच में जुटी पुलिस

Solan: निजी विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला, एफआईआर दर्ज

Himachal: निजी अस्पतालों में हिमकेयर को लेकर हुई अनियमितता की होगी जांच : मुख्यमंत्री

Kullu: लेबर लॉ को इंप्लीमैंट नहीं करने पर 200 निजी शैक्षणिक संस्थानों को नोटिस जारी

Kullu: किराए के कमरे में मृत मिला अमरीका का नागरिक, पुलिस ने दूतावास को दी सूचना

Shimla: शादी का झांसा देकर मंडी की युवती से शिमला में दुष्कर्म, किराए के कमरे में बुलाकर बनाए शारीरिक संबंध

Himachal: राष्ट्रीय लोक अदालत में 64,631 मामलों का हुआ निपटारा, 105 करोड़ की राशि वसूली

Kangra: इंदौरा में अवैध खनन कर माल ले जाते 3 ट्रैक्टर पकड़े, वसूला जुर्माना