Himachal: राष्ट्रीय लोक अदालत में 64,631 मामलों का हुआ निपटारा, 105 करोड़ की राशि वसूली
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 08:29 PM (IST)
शिमला (संतोष): प्री-लिटिगेशन और लंबित मामलों के लिए हिमाचल के सभी न्यायालयों में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटारे के लिए विभिन्न पीठों के समक्ष 1,07,759 मामले उठाए गए, जिनमें से 64,631 मामलों का निपटारा किया गया। इस दौरान करीब 104.50 करोड़ से अधिक की राशि राष्ट्रीय लोक अदालत में दावेदारों को वसूल करवाई गई। प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक न्यायमूर्ति ममीदन्ना सत्य रत्न रामचंद्र राव के संरक्षण में और प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान के कुशल मार्गदर्शन में राज्य की सभी अदालतों में इस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट के न्यायालयों में मोटर वाहन चालान के मामले में ई-पे (ई-कोर्ट डिजिटल भुगतान) के माध्यम से कंपाऊंडिंग शुल्क के भुगतान की ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गई थी। राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में संदेश, जिंगल और आईईसी सामग्री के वितरण और स्थानीय निकायों के हितधारकों, गैर सरकारी संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पैरा लीगल वालंटियर्स, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं आदि के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here