Shimla: 3 नवम्बर से नहीं चलेंगी प्राइवेट बसें, ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन शुरू करेगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 05:18 PM (IST)
शिमला (संतोष): शिमला शहर में आम लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि 3 नवम्बर से शहर में निजी बसें नहीं चलेंगी। शिमला सिटी निजी बस ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। यह फैसला प्रशासन और एचआरटीसी द्वारा पुराने वायदों को पूरा न करने के विरोध में लिया है। इस हड़ताल के कारण हजारों दैनिक यात्रियों, छात्रों और कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
शिमला सिटी प्राइवेट बस ऑप्रेटर यूनियन के अध्यक्ष रोशन लाल और महासचिव सुनील चौहान ने बताया कि यह हड़ताल मजबूरी में की जा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि 13 अक्तूबर को भी इसी तरह की हड़ताल का आह्वान किया गया था, लेकिन 12 अक्तूबर को अतिरिक्त आयुक्त परिवहन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद इसे टाल दिया गया था। उस बैठक में आरटीओ शिमला और यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
यूनियन के अनुसार बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए थे कि 40 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाली बसें सीधे आईएसबीटी जाएंगी और पुराने बस अड्डे पर नहीं आएंगी। एचआरटीसी की स्कूल बसें नियमित सवारियां नहीं बैठाएंगी। चार्जिंग या डीजल भरवाने के लिए जाने वाली एचआरटीसी की बसें भी आधे रास्ते से सवारियां नहीं उठाएंगी।
यूनियन का आरोप है कि बैठक में एचआरटीसी ने इन नियमों को एक सप्ताह के भीतर लागू करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब 20 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है और नियमों का उल्लंघन जारी है। प्रशासन के इस रवैये से नाराज होकर ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने 3 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में परिवहन निदेशक, हिमाचल प्रदेश और प्राइवेट मिनी बस ऑप्रेटर यूनियन को भी सूचना पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।

