डल्हौजी जा रही निजी बस दलदल में फंसी

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 11:34 AM (IST)

चुवाड़ी : कांगड़ा से डल्हौजी जा रही एक निजी बस लाहड़ू के पास नारगड़ा घार के दलदल में फंस कर फिसलने लगी परंतु चालक की होशियारी से इस बस को नीचे नाली में गिरने से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार लाहड़ू से आगे बकलोह-शाहपुर राजमार्ग पर गत दिनों सड़क के किनारे ओ.एफ .सी. डालने का काम किया गया था जिसके चलते सड़क किनारे अभी भी भारी मलबा पड़ा हुआ है और बारिश के कारण यह दलदल में बदल जाता है तथा आए दिन इसमें गाडिय़ां फिसल रही हैं। शुक्रवार को भी इसी दलदल के कारण दुर्घटना होते-होते बच गई। इस दौरान बस में लगभग 35 सवारियां बैठी हुई थीं जो किसी तरह तीन-चार किलोमीटर पैदल चल कर लाहड़ू पहुंची। उसके उपरांत अन्य बस के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News