प्रधानमंत्री सिर्फ कांग्रेस को न कोसें, चरमराती अर्थव्यवस्था से देश को बचाएं: आरएस बाली

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 07:27 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): प्रदेश कांग्रेस महासचिव और एआईसीसी के सदस्य रघुवीर सिंह बाली ने कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य पर नाखुशी जताई है। आरएस बाली ने कहा है कि हर बात पर कांग्रेस को घेरने के बजाय प्रधानमंत्री वैंटिलेटर पर सांसे गिन रही देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए काम करें तो देश और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा होगा। प्रधानमंत्री के मन की बात पर कटाक्ष करते हुए बाली ने कहा कि पीएम अब अपने मन की बात करना छोड़ देश की जनता के मन की बात करें। वह जनता को बताएं कि माइनस 23.9 फीसदी पर पहुंच चुकी जीडीपी कब और कैसे सुधरेगी। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा है कि कोरोना काल में 4 घंटे के अल्प समय में लगाए गए लॉकडाउन से बेरोजगार हुए 12 करोड़ बेरोजगारों को नौकरियां कब और कैसे मिलेंगी। नोटबंदी और जीएसटी से जनता को क्या फायदा हुआ, जनता को बताया जाना चाहिए। आरएस बाली ने महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पीएम बताएं कि न्याय देने के बजाय हाथरस गैंगरेप पीडि़ता को अनाथ की तरह पुलिस की ताकत से क्यों जला दिया गया। देश की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि चीन सेना ने हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया तो फिर सैन्य वार्ता किस बात के लिए हो रही है। उन्होंने राज्य सरकार पर भी सवाल खड़े किए हैं और पूछा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त जयराम सरकार हर मोर्चे पर फेल क्यों है। पीएम ने हिमाचल आकर मुख्यमंत्री से यह सवाल क्यों नहीं पूछा। अटल टनल के उद्घाटन के अवसर पर सिर्फ कांग्रेस को कोसना ये कहां तक वाजिब है। बेहतर होता कि पीएम ये सब बोलने के बजाय सीमा पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई करते। चीन को मुंह तोड़ जवाब कैसे देना है इस पर बोलते। उन्होंने प्रधानमंत्री के बयानों पर कहा कि पीएम जितना चाहे कितने भी जुमले पढ़ लें, लेकिन बेरोजगार और त्रस्त जनता अब उनकी सच्चाई से बाकिफ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News