प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल दिवस के अवसर पर दीं शुभकामनाएं, देवभूमि को लेकर कही ये बात
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:44 PM (IST)
हिमाचल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को राज्य दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि हिमाचल एक पवित्र भूमि है और इसने अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शानदार विरासत को सुरक्षित रखा है।
पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और भव्य विरासत को सहेजने वाली हमारी यह देवभूमि उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़े।
हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और भव्य विरासत को सहेजने वाली हमारी यह देवभूमि उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़े।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2025
24 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के राजभवन में चार राज्यों-उत्तर प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम का स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने की। उन्होंने "एक भारत श्रेष्ठ भारत" अभियान के तहत इस आयोजन की सराहना की और इसे एक अद्भुत पहल बताया।