1 अप्रैल से लगने वाला है महंगाई का एक और झटका, पैरासिटामोल सहित 900 दवाइयों के बढ़ेंगे दाम
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 07:07 PM (IST)
सोलन (नरेश पाल): आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। 1 अप्रैल से जरूरी दवाओं के दाम बढ़ने वाले हैं। आम आदमी को इन दवाओं को खरीदने के लिए अपनी जेब अब और ढीली करनी होगी। स्थिति यह हो गई है कि 1 अप्रैल से बुखार उतारना भी महंगा हो जाएगा। जिन दवाइयों की कीमतें बढ़ेंगी, उनमें पैरासिटामोल भी शामिल है, जिसका सामान्य बुखार व दर्द में इस्तेमाल होता है। पैरासिटामोल सहित करीब 900 दवाओं के दामों में करीब 12 फीसदी की बढ़ौतरी होगी। गैर-जरूरी सूची से बाहर की दवाओं की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ौतरी करने की छूट दी गई है। 1 अप्रैल से जिन दवाओं के दाम बढ़ रहे हैं, उनमें पेन किलर, एंटी इन्फैक्शन, दिल की बीमारियों के साथ-साथ एंटीबायोटिक्स दवाएं शामिल हैं। सरकार ने दवा कंपनियों को एनुअल होलसेल प्राइज इंडैक्स (डब्ल्यूपीआई) में बदलाव के अनुरूप दवा की कीमतें बढ़ाने की अनुमति दे दी है।
विदित रहे कि एनपीपीए हर साल 1 अप्रैल से पिछले वर्ष के एनुअल होलसेल प्राइज इंडैक्स के मुताबिक अधिसूचित दवाओं की कीमत को संशोधित या बढ़ाने की अनुमति देता है। कीमत को संशोधित करने और बढ़ाने को लेकर अधिसूचित ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 के क्लॉज-16 में नियम बना हुआ है। इसी नियम के तहत एनपीपीए हर साल दवाओं की कीमतों में संशोधन करता है। नई कीमतें देश में 1 अप्रैल से लागू होंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here