ढालपुर में प्रैस क्लब ट्रॉफी शुरू, पहले मैच में प्रैस क्लब ने डीसी इलैवन को दी मात

punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 05:27 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में तथा उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करने के उद्देश्य से प्रैस क्लब कुल्लू द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली प्रैस क्लब ट्रॉफी का शुभारंभ आज ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में डीसी आशुतोष गर्ग ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि जिला प्रैस क्लब का दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में ट्राफी का आयोजन कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करना सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रैस तथा प्रशासन का आपसी सामंजस्य होना जरूरी है क्योंकि प्रदेश सरकार की नीतियों और विकास कार्यों के बारे में आम जनमानस को केवल प्रैस के माध्यम से ही जानकारी मिल पाती है, जिससे पात्र लोग लाभान्वित होते हैं।

प्रैस क्लब इलैवन तथा डीसी इलैवन के बीच आयोजित शुभारंभ मैच को प्रैस क्लब की टीम ने रोमाचंक मुकाबले में अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि वर्ष 2021 के दौरान ढालपुर मैदान में जिला प्रशासन के साथ जितने भी मैच हुए वे केवल डीसी इलैवन ने ही जीते। आज पहला मौका था जब उन्हें कलम के सिपाहियों से मात खानी पड़ी। डीसी इलैवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हुए योगराज ने सर्वाधिक 26 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेली। रविन्द्र गिर ने 22 रन, एसपी जसवाल ने मात्र एक रन, नरेश चौधरी ने 21 रन, आशुतोष गर्ग ने 13 रन, मनु ने एक रन, विलसन ने 11 रन तथा संदीप ने 12 रन अर्जित कर 176 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

उधर, प्रैस क्लब की टीम ने शानदारी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 19.4 ओवरों में 177 रन बनाकर लक्ष्य को भेदकर एतिहासिक जीत दर्ज की और दर्शकों को चकित कर दिया। आखिरी 2 ओवरों में प्रैस क्लब को 34 रनों की दरकार थी और दबाव के बावजूद 2 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को पार कर लिया।
प्रेस क्लब की ओर से प्रदीप ने 17 गेंदों में सर्वाधिक 50 रन बनाए। असीम राणा ने 10 रन, संदीप सिंह ने 38 रन, मनीष ठाकुर ने 10 रन, संजीव ने 9 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। प्रैस क्लब ने यह जीत 6 विकेट से हासिल की। प्रदीप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रैस क्लब की ओर से प्रदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए जबकि डीसी इलैवन से विलसन ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं एचपीसीए के निदेशक दानवेन्द्र सिंह ने समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए मैन ऑफ द मैच, रनर अप व विजेता टीम को ट्राॅफियां प्रदान कीं। इससे पहले प्रैस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने मुख्यातिथि का स्वागत किया जबकि चेयरमैन राजीव शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया। जिला लोक संपर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर, प्रैस क्लब के फाऊंडर महासचिव डॉ. पीडी लाल, उपाध्यक्ष आशीष शर्मा सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News