राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर, सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 02:43 PM (IST)

शिमला(योगराज): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जारों पर चल रही हैं। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत व सीएम जयराम मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में अलग अलग दस्तों की 27 टुकड़ियां राज्यपाल को सलामी देंगी। जिसमें पुलिस बल, एसएसबी, आईटीबीपी, आर्मी, होम गार्ड, फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ साथ स्कुलों से एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड और पुलिस का डॉग स्क्वायड विंग भी शामिल होगा।

PunjabKesariदरअसल इस परेड में उत्तराखंड पुलिस का दस्ता भी भाग लेने जा रहा। रिहर्सल का जायजा लेने पहुंचे एएसपी शिमला सिटी मनमोहन सिंंह नेे बताया कि 26 जनवरी को होने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस की परेड के लिए जवानों की रिहर्सल करवाई जा रही है। रिज मैदान पर होने वाले समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्रों को चार सेक्टरों में बांटा है। इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस जगह तैनात रहेगी। इसके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी। सीसीटीवी कैमरे भी रिज मैदान की निगरानी रखेंगे। बाहर से आने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग शुरू कर दी गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News