राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार (Video)

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 03:46 PM (IST)

 बिलासपुर(मुकेश): 17 मार्च से 23 मार्च तक लूहणू मैदान में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के लिए चल रही तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है।  मेला मैदान में जहां प्लाट धारकों ने अपनी दुकानें लगाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है वहीं सांस्कृतिक संध्याओं के लिए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है ताकि मौसम की विपरित परिस्थितियों का दर्शकों पर कोई प्रभाव न पड़े और कार्यक्रम में भी कोई रोक पैदा ना हो।
PunjabKesari

वहीं इस दौरान पहली बार बिलासपुर में आयोजित किए जाने वाले सरस मेले की तैयारियां भी पूरे जोरों-शोरों पर है। मेले में देश के विभिन्न प्रदेशों की पारम्परिक उत्पादों की प्रदर्शनियां व हस्त कला से निर्मित विभिन्न वस्तुओं की बिक्री लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। मेले को आकर्षक बनाने के लिए लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। कुश्ती के लिए भी अखाड़े का कार्य भी अंतिम चरण में है, जिसमे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को आमंत्रित किया जा रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News