चैहड़ के दंगल में फगवाड़ा के प्रीतपाल ने जीता ''भारत केसरी'' का खिताब, एक लाख की इनामी राशी से नवाजा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2022 - 10:46 AM (IST)

भराड़ी(राकेश): उपमंडल घुमारवीं के चैहड़ में दंगल का आयोजन सोमवार को करवाया गया। इस दंगल में भारत केसरी का खिताब फगवाड़ा के प्रीत पाल पहलवान ने जीता, जबकि पहलवान जस्सा पट्टी भारत कुमार बने। भारत केसरी के विजेता पहलवान को एक लाख और भारत कुमार के विजेता को 51 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। दंगल में देश भर के नामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।

इसके साथ ही महिला पहलवानों ने भी दंगल में दांवपेंच दिखाकर पहलवानों को धूल चटाई। दंगल का शुभारंभ कुश्ती स्थल पर पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इससे पहले शिव मंदिर में पूजा करने के बाद शोभायात्रा निकाली गई। इसमें समाजसेवी अजय हांडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,उन्होंने इस दंगल का शुभारंभ किया। भारत केसरी का फाइनल मुकाबला के पहलवान प्रीत पाल फगवाड़ा और विशाल भूंडू  के बीच हुआ। इसमें प्रीत पाल पहलवान विजेता रहे। जबकि, भारत कुमार का मुकाबला रोहित दिल्ली और जस्सा पट्टी  के बीच हुआ। इसमें जस्सा पट्टी ने रोहित को पटकनी देते हुए भारत कुमार का खिताब अपने नाम किया। समापन्नं समाहरोह के मुख्यातिथि आशीष शर्मा समाज सेवी व गौ सेवा सदस्य हिमाचल प्रदेश रहे।

विशेष अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग, त्रिलोक जम्वाल राजनीतिक सलाहकार हिमाचल प्रदेश सरकार, सिद्ध चानो मन्दिर महंत चमन, पूर्व विधायक घुमारवीं राजेश धर्माणी मौजूद रहे। इसके अलावा चैहड़ केसरी का मुकाबला घुमारवीं के  निशांत चंदेल औऱ नयना देवी के बंटी के बीच हुआ। इसमें निशांत विजेता रहे। विजेता पहलवानों को आशीष  शर्मा दौरा सम्मानित किया गया ।साथ ही गुर्ज और गागर भी दी गई। इस अवसर पर दंगल कमेटी के प्रधान जोगिंद्र सिंह,विनोद सोनी सह सचिव, विक्रम शर्मा, डीएसपी अनिल ठाकुर, राजेश गुलेरिया, भाग सिंह, कमल ठाकुर, नवीन शर्मा, दिनेश ठाकुर, कमल ठाकुर, कमल महाजन, रवि शंकर, जतिन, सचिन सोनी, विशाल,प्रेम सागर भारद्वाज, कृष्ण सिंह, हरि सिंह व विवेक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News