केंद्र में बढ़ा हिमाचल का कद, IPS प्रवीण सूद बने सीबीआई निदेशक
punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 09:24 PM (IST)

शिमला (संतोष): केंद्र में एक बार फिर हिमाचल का कद बढ़ा है। कांगड़ा जिले के प्रागपुर निवासी 1986 आईपीएस बैच के अधिकारी प्रवीण सूद सीबीआई के निदेशक बने हैं। उनकी इस नियुक्ति से हिमाचल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वह कर्नाटक में डीजीपी के पद पर आसीन थे। डीजीपी प्रवीण सूद 2 साल तक इस पद पर रहेंगे लेकिन इस अवधि को 5 वर्ष के लिए बढ़ाए जाने की उम्मीद है। प्रवीण सूद का जन्म हिमाचल प्रदेश में वर्ष 1964 में जिला कांगड़ा के प्रागपुर में हुआ है। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से ग्रैजुएशन की है। सीबीआई के निदेशक पद पर बैठने वाले प्रवीण सूद दूसरे हिमाचली हैं। उनसे पहले हिमाचल काडर के ही अश्विनी कुमार (पूर्व राज्यपाल) भी सीबीआई के निदेशक रह चुके हैं। प्रवीण सूद मॉरीशस में वर्ष 1999 में पुलिस सलाहकार भी रहे। वर्ष 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए उन्हें सीएम स्वर्ण पदक, वर्ष 2002 में पुलिस पदक और साल 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
किमटा ने दी बधाई व शुभकामनाएं
प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने भारतीय पुलिस सेवा के प्रवीण सूद के केंद्रीय जांच ब्यूरो के प्रमुख बनने पर कहा कि प्रवीण सूद का इस पद पर जाना हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सूद से पहले जिला सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले अश्विनी कुमार इस पद को सुशोभित कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे से राज्य से 2 अधिकारियों का केंद्रीय जांच ब्यूरो के सर्वोच्च पद पर पहुंचना प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here