पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, हजारों लोगों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई
punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 07:25 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): पूर्व आबकारी एवं कराधान तथा खेल मंत्री एवं वर्तमान में हिमुडा के उपाध्यक्ष व भाजपा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा का अम्ब के स्वर्गधाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी। यहां हजारों लोगों ने प्रवीण शर्मा को नम आंखों के साथ अश्रुपूर्ण विदाई दी। पुत्र पार्थ शर्मा व भाई संजय शर्मा ने प्रवीण शर्मा को मुखाग्नि दी। बता दें कि प्रवीण शर्मा का वीरवार सुबह उनके घर में निधन हो गया था। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे।
अंतिम विदाई देने वालों में ये रहे शामिल
प्रवीण शर्मा को अंतिम विदाई देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, वन एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर सिंह, एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, पूर्व सांसद कृपाल परमार, पूर्व विधायक नवीन धीमान, पूर्व विधायक सुषमा शर्मा, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक राकेश कालिया, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, एडवोकेट राज कुमार धनौटिया, एपीएमसी के अध्यक्ष बलवीर बग्गा और डीसी राघव शर्मा सहित बड़ी तादाद में विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
पार्टी के बड़े रणनीतिकारों में भी शुमार थे प्रवीण शर्मा
प्रवीण शर्मा पार्टी के बड़े रणनीतिकारों में भी शुमार थे। वर्ष 1998-2003 की सरकार के दौरान प्रदेश में हुए 7 उपचुनावों में उन्हें चुनाव प्रभारी लगाया गया और फील्ड मार्शल की तरह उन्होंने सभी चुनावों में विजय दिलवाई। दबंग नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले प्रवीण शर्मा प्रदेश के हर क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति से वाकिफ थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उनका करीबी का रिश्ता था। उनके पार्टी के सभी नेताओं से मधुर संबंध थे। वह बेबाकी के साथ अपनी बात रखते थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी