America में स्कॉलरशिप पर पढ़ाई करेगा प्रणय सिंगला, पंजाब केसरी ग्रुप के MD से लिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 06:01 PM (IST)

बद्दी (ब्यूरो): क्योरटेक ग्रुप के एमडी सुमित सिंगला के पुत्र व होनहार छात्र प्रणय सिंगला का चयन यूएसए के कोलंबिया की साऊथ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में हुआ है। मंगलवार को वह परिवार के साथ पंजाब केसरी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर श्री अविनाश चोपड़ा से आशीर्वाद लेने गए। इस अवसर पर श्री चोपड़ा ने मेधावी छात्र प्रणय सिंगला को सम्मानित करते हुए अपने जीवन के तजुर्बे सांझा किए। उन्होंने कहा कि यह एक स्वर्णिम अवसर है कि प्रणय सिंगला को अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा के उनके पुत्र भी अमेरिका से उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा की इस अवसर का पूरा लाभ लेने के लिए कड़ी मेहनत करना अति आवश्यक है और उच्च शिक्षा प्राप्त कर कुछ बनकर ही आना है।
PunjabKesari, Singla Family and Sunil Dhavan Image

उल्लेखनीय है की प्रणय विदेश में डॉक्टरेट की पढ़ाई करेगा, साथ में उसको स्कॉलरशिप का लाभ भी मिलेगा। पूरे भारत से ऐसे 4 छात्रों का चयन टैस्ट के आधार पर हुआ है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के कसौली के पाइन ग्रोव स्कूल का छात्र प्रणय भी शामिल है जोकि प्रदेश के लिए गर्व की बात है। प्रणय बद्दी के प्रसिद्ध दवा उद्यमी व क्योरटेक फार्मा ग्रुप के डॉ. सुमित सिंगला के बेटे हैं जोकि बद्दी के हाऊसिंग बोर्ड 3 में रहते हैं। हाल ही में प्रणय ने एसएटी (स्कॉलैस्टिक असैसमैंट टैस्ट) दिया था जिसको उसने प्रथम प्रयास में ही पार कर लिया। यह टैस्ट यूएसए में पढ़ाई करने के लिए होता है। प्रणय को अमेरिका की एक उच्च कोटि की यूनिवर्सिटी से ऑफर लैटर आया, जिसमें वो डॉक्टर की पढ़ाई तो करेगा ही, साथ में उसको छात्रवृत्ति से भी नवाजा जाएगा।
PunjabKesari, Singla Family and MM Thapar Image

प्रणय के पिता सुमित सिंगला व माता रिशु सिंगला ने बताया कि इस टैस्ट को क्लीयर कर सिर्फ 4 बच्चे अमेरिका में पढ़ाई के लिए जाएंगे और हिमाचल प्रदेश से सिर्फ एक छात्र का चयन होना पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। प्रणय के पिता सुमित ने बताया कि प्रणय वहां पर फार्मा बिजनैस मैनेजमैंट और डिजाइनिंग की स्टडी करने के लिए जा रहा है। उसका लक्ष्य है कि वह अमेरिका में फार्मा व दवा क्षेत्र में शोध करके हिमाचल प्रदेश आकर उच्च कोटि की दवाइयों का निर्माण करे। 

प्रणय ने कहा कि वैसे तो मेरा मानना है कि कोई बीमार ही न हो लेकिन फिर भी अगर कोई बीमार होता है तो उसको सस्ती व उच्च गुणवत्ता की दवाई मिले। प्रणय ने कहा कि अमेरिका में वो विभिन्न प्रकार की पढ़ाई व श्रेणियों से गुजरेगा, जिसमें आर एंड डी (रिचर्स एवं डिवैल्पमैंट) शामिल है। प्रणय ने अपनी सफलता व चयन का श्रेय पाइन ग्रोव स्कूल कसौली के गुरुजनों के अलावा अपने दादा-दादी व माता-पिता को दिया है।

 यहां यह वर्णनीय है कि एसएटी रिजनिंग टैस्ट (सैट तर्क परीक्षा) (पूर्व में स्कॉलैस्टिक एप्टीट्यूड टैस्ट (शैक्षिक योग्यता परीक्षा) और स्कॉलैस्टिक असैसमैंट टैस्ट (शैक्षिक मूल्यांकन परीक्षा) संयुक्त राज्य अमेरिका में कॉलेज में प्रवेश के लिए एक मानकीकृत परीक्षा है। संयुक्त राज्य अमेरिका में सैट एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो कॉलेज बोर्ड के स्वामित्व में है और उसके द्वारा प्रकाशित और विकसित किया गया है। और, यह पहले एजुकेशनल टैस्टिंग सर्विस ईटीएस द्वारा विकसित, प्रकाशित किया जाता था और उसी के द्वारा अंक दिए जाते थे।

ईटीएस अब परीक्षा का प्रबंध करता है। कॉलेज बोर्ड का दावा है कि परीक्षा निर्धारित कर सकती है कि कोई व्यक्ति कॉलेज के लिए तैयार है या नहीं है। वर्तमान सैट रिजनिंग टैस्ट में 3 घंटे 45 मिनट लगते हैं। 1901 में सैट की शुरूआत से इसके नाम और अंक दिए जाने के तरीके कई बार बदल चुके हैं। 2005 में 800 नंबर के 3 विभाग (गणित, विवेचनात्मक पठन और लेखन) को मिलाकर परीक्षा परिणाम में 600 से 2400 तक संभाव्य अंक प्राप्त करने के साथ दूसरे उपविभागों में भी अलग से प्राप्त किए गए अंक मिलाकर इस परीक्षा का फिर से नामकरण सैट रिजनिंग टैस्ट किया गया।

इस अवसर पर सुमित सिंगला ने कहा कि पंजाब केसरी परिवार में जाकर  उनको घर जैसा अनुभव होता है क्योंकि उनका इस परिवार के साथ गहरा रिश्ता है। श्री अविनाश चोपड़ा हमेशा दुख-सुख में बड़े भाई की तरह चट्टान बन कर खड़े रहे हैं। इस अवसर पर पंजाब केसरी ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी सुनील धवन व एमएम थापर भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News