Mandi: मुरम्मत कार्य के दौरान ही चालू कर दी विद्युत लाइन, एक की मौ.त
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 05:02 PM (IST)
मंडी (रजनीश): मंडी जिले के कटौला में विद्युत लाइन की मुरम्मत के दौरान कर्मियों की मदद करने के दौरान एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई है जबकि 3 अन्य झुलस गए हैं। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग बागी कटौला में सब स्टेशन कटौला के तहत ग्राम पंचायत सेगली के धाराबागला जंगल में विद्युत लाइन की मुरम्मत की जा रही थी और इस बीच कुछ ग्रामीणों ने विभाग के लोगों की मदद करना शुरू कर दी। मुरम्मत कार्य के दौरान विद्युत लाइन बंद थी और इसी बीच किसी ने लाइन चालू कर दी जिससे कार्य कर रहे लोगों को करंट लग गया।
करंट की चपेट में आने से 32 वर्षीय उदय राम पुत्र राम सिंह निवासी सेगली पंचायत की मौत हो गई। बुधवार को जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों का सौंप दिया गया। उदय राम के साथ विद्युत लाइन ठीक कर रहे छाबे राम ने बताया कि वह जब विद्युत लाइन ठीक कर रहे थे तो अचानक करंट आ गया जिसकी चपेट में उदय राम तथा 3 अन्य लोग आ गए।
दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
उदय राम के पिता राम सिंह व चाचा चेत राम ने बताया कि उदय राम अपने पीछे 2 बच्चों व पत्नी को छोड़ गया है। उन्होंने कहा कि जब विद्युत लाइन ठीक की जा रही थी तो किसके आदेशों से विद्युत लाइन में करंट छोड़ा गया, इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित
वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल मंडी राजेश कुमार ने बताया कटौला के अंतर्गत विद्युत लाइन को ठीक करते समय 4 लोग चपेट में आ गए थे, जिनमें से एक व्यक्ति उदय राम की मौत हो गई है। मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, पुलिस ने भी मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here