बिजली विभाग की लापरवाही से बाल-बाल बचा चंबा का यह गांव, खौफ के साए में लोग

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 04:59 PM (IST)

चंबा: चंबा के साहो पंचायत के संगेरा गांव में अचानक बिजली की तार जलने से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लापरवाही का आलम तो देखिए यहां एक ही सर्विस वायर के सहारे पांच घरों के मीटर चल रहे थे।
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक हेमराम और प्रकाशो के घर पर एक ही सर्विस वायर लगी हुई है और इसके अलावा एक चक्की भी चल रही है। तभी वीरवार दोपहर बाद वायर धू-धू कर जलने लगी और देखते ही देखते पूरी बिजली की तार ने आग पकड़ ली। तार में आग की लपटें उठती देख ग्रामीण के होश उड़ गए।
PunjabKesari

कोई कुछ कर पाता तब तक बत्ती गुल हो चुकी थी। घटना के बाद से गांव के ग्रामीण पूरी तरह से सहमे हुए हैं और इसे बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बता रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो वो कई बार वायर को बदलने की मांग विभाग से कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं हो रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News