विधायकों के भत्ते बढ़ाने पर गुस्साए हिमाचल में माननीयों के लिए मटका लेकर मांगी जा रही भीख

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 02:25 PM (IST)

शिमला ब्यूरो): गरीब विधायकों के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मटका राजकोष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत माल रोड, रिज मैदान, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार में विधायकों, मंत्रियों, उपाध्यक्ष, अध्यक्षों के लिए भीख मांगी गई। गरीब विधायकों व मंत्रियों के लिए दान देते समय जनता में खासा उत्साह दिखा। शहर की जनता ने भीख देते समय कहा कि जिस तरह से विधानसभा में विधायकों व मंत्रियों ने अपने वेतन-भत्तों को बढ़ाया है उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर की जनता, बेरोजगार युवाओं व महिलाओं ने यहां तक कि छोटे बच्चों ने भी मटके में एक रुपया डाल कर गरीब विधायकों की मदद की। सामाजिक कार्यकर्ता विकास थापटा ने कहा कि यह अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है जिसके तहत शिमला में भी विभिन्न संगठनों के द्वारा गरीब विधायकों के लिए मटका राजकोष अभियान चलाया गया।

यह अभियान 15 सितम्बर तक निरंतर चलता रहेगा। गौरतलब है कि रहे कि विधान सभा में जब से विधायकों व मंत्रियों के वेतन-भत्तों को बढ़ाया गया है तब से लेकर हर जगह लोगों द्वारा अपने-अपने तरीके से इसका विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने वेतन-भत्ते बढ़ाने का खूब मजाक किया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सबसे ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें आई.जी.एम.सी. में तीमारदारों को फ्री में लंगर दे रहे सरबजीत सिंह बॉबी को सोशल मीडिया ने विधायकों व मंत्रियों के घर में भी फ्री का लंगर लगाने की सलाह दी है क्योंकि विधायक व मंत्री सबसे ज्यादा गरीब हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News