कामकाज संभालने से पहले पूजा-पाठ, फिर संभाली CM की कुर्सी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 04:32 PM (IST)

शिमला (विकास): प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना पदभार संभाल लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले पूजा-पाठ करवाया और उसके बाद सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए। इस दौरान सीएम ऑफिस में भारी हुजूम उमड़ पड़ा, हर कोई नए मुख्यमंत्री को बधाइयां देने पहुंचा। मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके सामने भविष्य में कई बड़ी चुनौतियां हैं। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सत्ता में रहते हुए किसी के साथ भी प्रतिशोध की राजनीति नहीं की जाएगी। वर्तमान सरकार प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेगी।
PunjabKesari

नई सरकार की प्राथमिकता
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते वित्तीय बोझ को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सूबे को कर्ज के बोझ से निकालने के लिए प्लानिंग के तहत दिन-रात काम करेंगे। जयराम ठाकुर ने दो टूक कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता रहेगी कि सूबे को माफिया राज से मुक्ति दिलाई जाएगी। वहीं बीजेपी की चार्जशीट को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बदले की भावना से कोई भी काम नहीं किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके लिए ये बेहद भावुक पल है, क्योंकि कभी सोचा ही नहीं था कि कभी सीएम बनूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News